कोरबा।नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज बुधवार से नामांकन शुरू हो गए।इधर दोनों प्रमुख दलों में प्रत्याशी चयन की गतिविधि तेज हो गई है।बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में मेयर सहित अन्य जिले के नगरीय निकायों के लिए दावेदारों पर चर्चा हुई।गुरुवार को बिलासपुर में आयोजित संभागीय बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा कर घोषणा कर दी जाएगी।वहीं कांग्रेस में गुरुवार को प्रभारी पर्यवेक्षक गुरमुखसिंह होरा के कोरबा आ बैठक लेने की सूचना है, जिसमें प्रत्याशियों का नाम फाइनल हो सकता है।
बुधवार की शाम भाजपा जिला चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल कुंज में यह बैठक शाम साढ़े चार बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। बैठक में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कोरबा नगर निगम व कटघोरा, दीपका बाकी मोगरा नगर पालिका एवं छुरी व पाली मगर पंचायत चुनाव के लिए पार्टी का टिकट प्राप्त करने प्रस्तुत आवेदनों की स्क्रुटनी की गई। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के लिए बिलासपुर कार्यालय भेज दिया गया है। अधिकृत नामों का फैसला गुरुवार को होने की संभावना है।
कोर कमेटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से लखन साहू, कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, ननकीराम कंवर, डॉ राजीव सिंह, हर्षिता पांडेय, पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी, दिनेश सिंह, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, ज्योतिनंद दुबे, रामदयाल उइके, टिकेश्वर राठिया मौजूद रहे।