नई दिल्ली।मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर राज कुमार और उनसे एक मामले में 12 लाख रुपए घूस दे कर सेटिंग के लिए मध्यस्थता करने वाले विश्वदीप बंसल को गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले सोमवार को एक बड़ी फार्मा कंपनी विदित हेल्थकेयर के डायरेक्टर नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया गया। नीरज भाटिया की फार्मा फैक्टरी हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में स्थित है और ये मूलतः पानीपत ,हरियाणा के रहने वाले है।करनाल के पूर्व सांसद बीजेपी नेता संजय भाटिया के मौसा नितीसेन भाटिया का नीरज भाटिया बेटा है।इनकी एनसीबी को एक लंबे समय से तलाश थी।इनके खिलाफ कोरेक्स सिरप,जिसमें कि गांजा और अफीम का रस उपयोग किया जाता है, के बड़े अवैध कारोबार का मामला जांच में था।इनके मैनेजर राजेंद्र सिंह राजपूत की भी गिरफ्तारी की आशंका थी।उसे गिरफ्तारी से बचाने और मामले में ढील बरतने के लिए बंसल के माध्यम से ncb के दिल्ली ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार को 12 लाख की रिश्वत दिए जाने से पहले आज इंस्पेक्टर और बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया।ये नशीली दवाई सप्लाई कितने बड़े रैकेट के रूप में काम कर रही थी ,इसी से अंदाज लगा ले कि सालाना 12 लाख बॉटल सप्लाई किए जाने की बात जांच में आई है।
मोदी और खट्टर से भाटिया का बरसों पुराना परिचय
पीएम मोदी और हरियाणा के पूर्व सीएम,केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर से नितिसेन भाटिया का बरसों पुराना परिचय है।मोदी पहले हरियाणा के संगठन मंत्री भी रहे है।उन्होंने कोरोना काल के दौरान नितिसेंन भाटिया से फोन पर बात भी की थी ।नौ महीने पहले भाटिया के पोते की शादी में जब खट्टर आए थे तब उनके साथ संजय भाटिया भी थे।मामले में राजनेतिक रसूख वाले कुछ और लोग भी जांच के दायरे में होने की बात पता चली है।