देवपहरी का झरना अपने उफान पर,देखिए वीडीओ

कोरबा। जिला मुख्यालय से 58 किलो मीटर दूर उत्तरी पूर्व में चोरनई नदी के किनारे पर स्थित देवपहरी पर्यटन स्थल मानसून में खास आकर्षण का केंद्र रहता है।इस नदी से गोविंदझुंझा नामक मनोहारी झरना भी है। अभी बारिश के बीच कल-कल का शोर करता जल प्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसकी छटा देखते ही बनती है।पास ही स्थित नकिया फॉल भी अपने पूरे उफान के साथ बह रहा है।पर्यटकों को इनका सौंदर्य निहारते समय सावधानी बरतनी चाहिए और फोटो रील बनाते समय खास रूप से सतर्क रहे।