दुनिया में अपनी तरह का पहला अटैक :सैकड़ों पेजर में हुआ एक साथ विस्फोट, लेबनान में नौ की मौत,हजारों घायल,इजरायल को ठहराया जिम्मेदार

TTN Desk

0पेजर फटने से लेबनान में कम से कम नौ मरे,बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा,हुए हज़ारों घायल, हिज़बुल्लाह ने कहा इसराइल ज़िम्मेदार,इजरायल ने नहीं दी अब तक कोई प्रतिक्रिया

लेबनान के हथियारबंद गुट हिज़बुल्लाह के सैकड़ों सदस्य मैसेज से बात करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पेजर में हुए विस्फोट से मंगलवार को घायल हो गए.दुनिया में अपनी तरह का ये पहला अटैक है।

इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना में अब तक 2750 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के मुताबिक़, इनमें से 200 की हालत गंभीर है.

हिज़बुल्लाह ने इन हमलों के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. एक बयान जारी कर हिज़बुल्लाह गुट ने कहा कि वो इसकी उचित सज़ा देंगे.

हिज़बुल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि दुश्मन को निश्चित तौर पर इस हमले की सज़ा मिलेगी, हम फ़लस्तीनी लोगों के संघर्ष का पूरी तरह से समर्थन करते रहेंगे.वहीं इसराइल की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है.

कहां हुए हैं धमाके

पेजर फटने की ख़बरें लेबनान की राजधानी बेरूत से लेकर बेका वैली और पड़ोसी देश सीरिया तक से आ रही हैं.

इनमें से अधिकतर धमाके काफ़ी छोटे हैं लेकिन कुछ के परिणाम घातक साबित हुए हैं.लेबनान की सरकारी समाज एजेंसी के अनुसार, ये धमाका बेरूत और अन्य क्षेत्रों में हुआ है. हिज़बुल्लाह के अल-मनार टीवी ने भी ये माना, लेकिन ये नहीं बताया कि कौन-कौन घायल हुआ है.कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।एक राजदूत के भी घायल होने की खबर है।
हिज़बुल्लाह से जुड़े लोगों ने न्यूज एजेंसियों से कहा कि पिछले 11 महीने में ये सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध है.

सीसीटीवी फुटेज बता रहे भयावहता

सोशल मीडिया पर ऐसे कई फ़ोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें घायल लोगों को ज़मीन पर गिरा हुआ देखा जा सकता है.एक सीसीटीवी फुटेज में दुकान के भीतर धमाका होते हुए देखा जा सकता है.एक में बाजार में फल के ठेले पर खरीदी कर रहे लोगों के बीच धमाका होता दिख रहा है।

क्या है पेजर , कैसे बदल गए बम में

भारत में भी मोबाइल आने के पहले पेजर का उपयोग हुआ था।पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है, जिसमें एसएमएस जैसे संदेश सीमित शब्दों में आते है।पेजर स्टेशन को संबंधित पेजर नंबर पर संदेश के लिए मैसेज नोट कराए जाते है,जो सेंटर से पेजर को भेजे जाते है।जैसे मोबाइल पर मैसेज की अलर्ट टोन आती वैसा ही पेजर पर भी होता है।लोग पेजर को अपनी जेब या बेल्ट में मोबाइल पॉकेट जैसे कवर में रखते है।कुल मिलाकर हजारों पेजर एक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क में जुड़े होते है।जानकारों का कहना है कि कमांड सेंटर को हैक कर मैसेज भेजने के साथ ही पेजर की बैटरी में ब्लास्ट किया गया और हजारों पेजर एक साथ एक ही समय में बम से बन कर फट गए।

ग्यारह महीने पहले हमास ने किया हमला

दरअसल, 11 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था. हमास के हमले के जवाब में इसराइल तभी से ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इसराइल ने अपने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में भी कई ऑपरेशन किए हैं.

गजा युद्ध के बाद 41 हजार से अधिक मौत

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़ा में युद्ध के बाद 41,220 लोगों की मौत हुई है.
इसराइल पर हमास के हमलों में 1,200 लोगों की मौत हुई थी.