कोरबा। एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में बुधवार को एक तरह से जल सैलाब आ गया। इस बीच कुछ वाहन भी फंस गए हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।हाल ही में एक एजेंसी ने इस खुले मुहाने की कोयला खदान को दुनिया की पांच बड़ी खदानों में से एक माना है। जहां बीती रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश हुई जिससे बना जल का सैलाब खदान में आ गया। बताया जा रहा है कि ग्राम भठोरा की ओर से बारिश का पानी खदान के मुहाने को तोड़ता हुआ खदान में आ गया। । अचानक आए इस पानी से कई वाहन फंस गए। जो पानी के बहाव में ही बहते हुए बड़े बड़े पत्थरों के बीच फंस गई। चालकों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई है। आपको बता दे कुछ ही दिन पूर्व एसईसीएल सीएमडी ने जिले की खदानों को दौरा किया था और बारिश के पानी से बचने के लिए निर्देश दिए थे फिर भी आज हुई घटना ने उनके निर्देश कितने कारगर रहे इस पर सवाल खड़े कर दिए है।इधर गेवरा,दीपका की विभागीय कॉलोनियों में भी जल जमाव हो गया है।अनेक घरों के अंदर पानी घुस गया जिससे कर्मचारी परेशान है।
दुनिया की सबसे बड़ी में से एक इस कोयला खदान में आया जल सैलाब,देखे वीडीओ
Video Player
00:00
00:00