TTN Desk
झारखंड में हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा चुनाव में सोरेन ने भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर जीत दर्ज की है।
O पूरे रांची में लगे पोस्टर
जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीट मिलीं। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के पोस्टर पूरे रांची में देखे जा सकते हैं। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और यातायात नियम लागू कर दिए गए।
O इंडिया ब्लॉक के तमाम नेता मौजूद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, RJD नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता राघव चड्ढा हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
O विश्वास मत के बाद विस्तार
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर रांची शहर में स्कूल बंद है। कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रभारी और पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सिर्फ सोरेन शपथ लेंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
O हेमंत सोरेन के बेटे नितिल सोरेन ने क्या कहा?
शपथग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन के बेटे नितिल सोरेन ने कहा, “मैं अपने पिता के शपथग्रहण को लेकर बहुत खुश हूं. हर कोई इसका गवाह बनने आया है. आदिवासियों से मैं कहना चाहूंगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आपके लिए काम कर रहा है. पूरे झारखंड के लिए काम कर रहा है.”
0 ‘इंडिया’ गठबंधन को 56 सीटों पर मिली जीत
झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन ने बीजेपी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर जीत दर्ज की थी. JMM के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटों पर जीत मिली.