जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को कैंसर का इलाज कराने मिली जमानत

TTN Desk

जेट एयरवेज की परिसमापन प्रक्रिया के बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एयरलाइन के संस्थापक नरेश गोयल को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल जमानत दे दी। 75 वर्षीय गोयल कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इलाज कराने के लिए जमानत मांगी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ₹538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी के मामले में गोयल को 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच केनरा बैंक द्वारा गोयल के खिलाफ आपराधिक शिकायत के बाद हुई थी। न्यायमूर्ति एन जे जमादार ने सोमवार को अंतरिम आदेश को स्थायी कर दिया।

75 वर्षीय गोयल कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इलाज कराने के लिए जमानत मांगी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी याचिका का विरोध किया था और कहा था कि वह अपनी पसंद के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं और हिरासत में रहते हुए इलाज करा सकते हैं।

O तीन दिन पहले ही जेट एयरवेज पर एनसीएलटी का फैसला पलटा है सुप्रीम कोर्ट ने, फंस गए रिटेल निवेशक

सुप्रीम कोर्ट ने अभी 7 नवंबर 2024 को जेट एयरवेज की संपत्ति बेचने का आदेश दिया. एनसीएलएटी ने जेट एयरवेज का मालिकाना हक मंजूर हो चुके रिजॉल्यूशन प्लान के तहत जालान-कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को देने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद SBI और अन्‍य केडिटर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल डिशिजन लिक्विडेट करने यानी संपत्ति बेचने का दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद लाखों रिटेल शेयरहोल्‍डर्स पर मुसीबत आ चुकी है, क्‍योंकि उनके पैसे इस कंपनी के शेयरों में फंस चुके हैं.