कोरबा के ग्राम मदनपुर में सभा को संबोधित करते हुए क्या कहा सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा उद्योग प्रधान।रजिस्ट्री के साथ नामांतरण से मिलेगी राहत।कोरबा में डीएमएफ की राशि से अनेक जनकल्याण के काम हो रहे है।पहले की सरकार में डीएमएफ में बड़ा घोटाला हुआ।अनेक लोग गिरफ्तार हो कर जेल में है।जो भी घोटाला किया है उसको सजा मिल कर रहेगी।
मंच पर उद्योगमंत्री लखनलाल देवांगन,विधायक प्रेमचंद पटेल,विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी भी है मौजूद।
सोमवार को मदनपुर समाधान शिविर में सीएम श्री विष्णु देव साय की मौजूदगी को लेकर उत्साह
रजकम्मा ग्राम पंचायत की श्रीमती राजनंदनी डोंगरे ने मंच के पास पहुंचकर सीएम श्री साय को दिया धन्यवाद
पीएम आवास का लाभ मिलने पर राजनंदनी ने पीएम श्री नरेंद्र मोदी व सीएम श्री साय का जताया आभार
पहले परिवार के संग मिट्टी के घर में रहती राजनंदनी
अब पक्का मकान बन जाने से दूर हुई कई दिक्कतें
राजनंदनी और पति शुभम करते हैं मजदूरी
4 साल का बेटा अब पक्की छत के नीचे सुरक्षित
राजनंदनी का परिवार शासन की अन्य योजनाओं का भी ले रहा लाभ