नई दिल्ली। भारत में अब दो कोरोना वैक्सीन का इमर्जेंसी केस में इस्तेमाल किया जा सकता है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के एक्सपर्ट पैनल ने शनिवार को भारत बायोटेक की को वैक्सिन को भी कड़े नियम के साथ इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। इसके पहले सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन कोविशिल्ड को भी इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी इस पैनल द्वारा दी गई थी। अब सब की निगाहें ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DCGI के ऊपर है। जहां दोनों कंपनियां अपनी रिसर्च का डाटा शेयर करेंगी। और सब सही होने पर वेक्सिन के सार्वजनिक इस्तेमाल की मंजूरी मिलेगी।