राजकोट।शनिवार को टीआरपी गेम जोन में हुए अग्निकांड में मृतकों की संख्या 30 हो गई है।वीरेंद्र सिंह नाम का एक शख्स अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ वहां आए थे।आग लगने पर वे बच्चों को बचाने गए किंतु उनके सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। सीएम भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री हर्ष संघवी आज घटनास्थल पहुंचे और हॉस्पिटल पहुंच पीड़ितों के परिजनों से मिले।जिनके परिजन गुम है उनके डीएनए सैंपल लिए गए है ताकि मृतकों से मिलान किए जा सके। इस बीच यहां सोशल मीडिया पर टीआरपी गेम जोन का एक वीडीओ वायरल है,जिसके अग्निकांड से पहले का बताया जा रहा है।पुलिस ने मामले में एफआईआर की है साथ ही आरोपी देश से फरार न हो जाए इसलिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।