TTN विशेष : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सरोज पांडेय का नाम उभरा,शिवराज सिंह और फडणवीस की भी चर्चा

OO बीजेपी, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान, सरोज पांडेय और देवेंद्र फडणवीस संभावित उम्मीदवार हैं। नए अध्यक्ष को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक का सिलसिला जारी है।

TTN Desk

मनोज शर्मा

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी के सामने अगली बड़ी चुनौती पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करना होगा। हालांकि बीजेपी की ओर से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर कवायद तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुख्यालय में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इन बैठकों पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई दिग्गज नेता नजर रखे हुए हैं।

इस बीच कुछ नाम सामने आए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन नामों में से ही एक नाम बीजेपी के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकता है। ये नाम हैं- शिवराज सिंह चौहान, डॉ सरोज पांडेय और देवेंद्र फडणवीस। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और आरएसएस के नेताओं के बीच बैठक के बाद ये तीन नाम सामने आए हैं। शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस और डॉ सरोज पाण्डेय में से ही कोई अध्यक्ष बनाया जाएगा।महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के सात दिन बाद भी सीएम को ले कर बीजेपी ने अंतिम निर्णय नहीं किया है।यदि सीएम के लिए मराठा कार्ड चला तो ऐसे में फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है ,जिस पर संघ की भी सहमति होगी।वैसे भी संघ ने संजय जोशी का नाम बढ़ाया है किंतु मोदी कभी नहीं जायेंगे जोशी अध्यक्ष बने।समझा जा रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र सरकार के गठन हो जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष पद पर अंतिम निर्णय होगा।

O इन नामों की चर्चा क्यों..?

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के दिग्गज नेता हैं। पार्टी के अंदर उनकी अच्छी साख है। ऐसे में वह प्रबल दावेदार हैं। उधर देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के युवा चेहरे हैं। महाराष्ट्र जीत के बाद बीजेपी फडणवीस को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर पार्टी मंथन कर रही है। फडणवीस को पीएम मोदी और अमित शाह का भी करीबी माना जाता है। वहीं बीजेपी इस बार चौंकाने वाला फैसला करते हुए बीजेपी की कद्दावर महिला नेता डॉ सरोज पाण्डेय को भी अध्यक्ष पद पर बैठा सकती है। उधर राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा भी है कि बीजेपी का नया अध्यक्ष दक्षिण भारत से हो सकता है, क्योंकि इस समय बीजेपी के अहम पदों में से किसी भी पद पर दक्षिण भारत का नेता नहीं है।

O डॉ. सरोज पांडेय को है संगठन का दीर्घ अनुभव,अनूठा रिकॉर्ड भी इनके नाम

अभी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पाण्डेय अनुभवी नेता हैं। उन्हें संगठन का अच्छा अनुभव है। छत्तीसगढ़ की दिग्गज नेता सरोज का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ। उनके नाम एक साथ तीन निर्वाचित पद महापौर, विधायक और सांसद पर होने का अनूठा रिकॉर्ड है।वे बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रही है।उसके साथ ही कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी वे सक्रिय रहीं। हाल ही में उनका राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हुआ है।2024 में वह कोरबा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी थी किंतु उन्हें कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से हार गई।वे गृह मंत्री अमित शाह की भरोसे मंद है।भिलाई में जन्मीं सरोज पांडे ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखा। युवा सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर उनकी पैनी नज़र रही है।

O लोकसभा चुनाव के लिए बढ़ाया गया था नड्डा का कार्यकाल

बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जून तक बढ़ा दिया गया था। उनका कार्यकाल इस साल जनवरी में खत्म हो रहा था। बीजेपी में नए अध्यक्ष के चयन से पहले संगठन का चुनाव जरूरी होता है, जिसमें आमतौर पर 6 महीने का समय लगता है। इसलिए वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 6 महीने तक बढ़ा दिया गया था।