TTN Desk
राजकोट की फाइव स्टार होटल इंपीरियल,सयाजी सहित दस बड़ी होटलों को बम से उड़ा देने की धमकी का एक साथ ई मेल आने के बाद हड़कंप मच गया है।शनिवार दोपहर को मिले इस ई मेल के बादपुलिस और होटल की सिक्योरिटी दल ने जांच शुरू कर दी है।हालांकि अब तक कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।डॉग squad भी होटल की पार्किंग और आसपास जांच कर रहा है।पुलिस की इस सक्रियता के बाद शहरवासियों में भी भय मिश्रित कुतुहल देखा जा रहा है।एक अधिकारी का कहना है कि यह संभव वैसी ही शरारत लग रही जैसी पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट उड़ा देने की धमकियों में निकली है।पहले अहमदाबाद में भी बड़ी स्कूलों में बम लगा देने की धमकी मिली थी।फिर भी हम कोई चांस नहीं ले सकते वैसे शहर में त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा चौकस रखी गई है।