TTN Desk
दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है. 181 लोगों को ले जा रहा विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया.
बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया. एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है. साथ ही मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन का आदेश दिया है.