TTN ब्रेकिंग : पत्रकार मुकेश हत्याकांड में दिल्ली से रितेश को पुलिस ने पकड़ा,जल्द होगा पूरा खुलासा

OO बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली से रितेश चंद्राकर को शुक्रवार की देर रात हिरासत में लिया है।मुकेश ने घर से जाते समय परिजनों से कहा था कि वह रितेश के साथ ठेकेदार के घर जा रहा हैं और फिर वह लापता हो गया ।शुक्रवार को उसकी जघन्य हत्या का खुलासा हुआ।एक

अधिकारी के मुताबिक रितेश को बस्तर लाया जा रहा है।उससे पूछताछ में भी अहम जानकारी मिली है।पुलिस जल्द मामले का पूरा खुलासा कर सकती है।

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को एक ठेकेदार के कैंपस स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ. मुकेश एनडीटीवी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल के साथ भी जुड़े थे, 1 जनवरी की रात से लापता थे. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मुकेश ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी. मुकेश की आखिरी लोकेशन भी सुरेश चंद्राकर के कैंपस की मिली. इस संदर्भ में पुलिस ने ठेकेदार के भाई रितेश चंद्राकर को दिल्ली से हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

O ठेकेदार परिवार हत्या का आरोप

मुकेश के परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है. उनके भाई यूकेश ने बताया कि 1 जनवरी को आखिरी बार मुकेश ने बताया था कि ठेकेदार का भाई रितेश उन्हें लेने आ रहा है. इसके बाद उनका फोन बंद हो गया.

O किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा : सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

O समाज के लिए ये बड़ी क्षति : सिंहदेव

वहीं, कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने भी घटना की गहराई से जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. X पर लिखते हुए सिंह ने कहा- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. मुकेश चंद्राकर एक निडर और सत्य एवं न्याय के लिए प्रतिबद्ध पत्रकार थे. उनके असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है.

O नक्सलगढ़ के चर्चित पत्रकार थे मुकेश

मुकेश चंद्राकर की गिनती नक्सलगढ़ के तेज-तर्रार पत्रकारों में होती थी. मुकेश बस्तर जंक्शन नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे. साथ ही एनडीटीवी के साथ भी जुड़े थे. नक्सलियों के बीच की कई ग्राउंड रिपोर्ट के साथ-साथ मुकेश की कई स्टोरी चर्चा में रही थी. बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क में बरती जा रही खामियों को लेकर एक रिपोर्ट की थी.