TTN ब्रेकिंग : पटना में सुबह-सुबह बवाल, अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारे,उठा कर ले गई

OO बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग कराने को लेकर पटना में आंदोलन जारी है। अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस सोमवार भोर में जबरन उठाकर ले गई। पुलिस पर पीके को थप्पड़ मारने का भी आरोप है।

TTN Desk

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने आज तड़के जबरन उठा लिया। जन सुराज का आरोप है कि पीके को पुलिस ने थप्पड़ भी मारा। उन्हें अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया। हालांकि, पीके ने इलाज कराने से इनकार कर दिया है। पीके को अन्य आंदोलनकारियों से अलग कर दिया गया है। वहीं, महागठबंधन ने आज बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। आरजेडी समेत अन्य सहयोगी दलों की छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे। जन सुराज की ओर से आज हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की जा सकती है। बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें धांधली के आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना शुरू किया। इसके बाद दो बार प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ और इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। पीके से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए।

O पीके को अनशन स्थल से हटाए जाने पर समर्थक भड़के

जन सुराज के समर्थकों ने बातचीत में कहा कि सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस ने लाठी और लात चलाकर उन्हें हटा दिया। प्रशांत किशोर को मारा गया। नीतीश सरकार पीके से डर गई है। उन्हें एक अपराधी की तरह वहां से उठाकर ले जाया गया।

O पुलिस ने पीके के समर्थकों को एम्स से खदेड़ा

पटना एम्स के बाहर सोमवार को जमा हुए प्रशांत किशोर के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा है। बड़ी संख्या में मौजूद जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पीके को हिरासत में लिए जाने को लेकर हंगामा कर दिया। एम्स अस्पताल के बाहर सुबह-सुबह गहमागहमी का माहौल बन गया।

O महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च आज

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच महागठबंधन की ओर से आज राज्यभर में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। महागठबंधन में शामिल आरजेडी समेत अन्य सभी पार्टियों के कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला दहन करेंगे।