TTN ब्रेकिंग…देखिए वीडीओ : ट्रक से टकराने के बाद जलती चिता बन गई कार,दो युवकों की मौत

OO अंबिकापुर कटघोरा हाइवे पर ग्राम लमना के निकट शनिवार की अपराह्न कोई तीन बजे एक वरना कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई।जिसके बाद पलटी हुई कार और ट्रक में आग लग गई। कार तो देखते ही देखते आग का गोला बन गई।कार में सवार दो युवक उसमें फंस गए और जल कर उनकी मौत हो गई।

TTN Desk

कोरबा।अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे के बाद वहां पहुंचे ग्रामीण,पुलिस और फायरब्रिगेड ने 4घंटे तक रेस्क्यू किया।वहां ट्रैफिक भी जाम हो गया था और लोगों की भीड़ लग गई थी।

आग पर काबू पाने के बाद साफ हुआ कि कार पर सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी है।उनके शरीर और कार बुरी तरह से जल गए थे। दोनों शव काफी मशकत के बाद बाहर निकाला गया।घटनास्थल बांगो थाना के लमना गांव की है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे ,उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए रेस्क्यू में दिशा निर्देश दिए।

पुलिस ने कहा कि कार सवार दोनों युवक के नाम शिवम सिंह और विकास भगत होने का पता चला है।उनकी पहचान और विस्तृत जानकारी के लिए संबंधियों को सूचना दे घटना स्थल बुलवाया गया है। ये दोनों अंबिकापुर से कोरबा जा रहे थे। गौर तलब है कि इस हाइवे पर पहले भी गंभीर हादसे हो चुके है।