TTN ब्रेकिंग : दीपका से राजपूत,छुरी से पदमिनी और कटघोरा से पटेल बीजेपी प्रत्याशी तय

// मनोज शर्मा //

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर,अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी तय करने के लिए बीजेपी की संभागीय समिति की बैठक बिलासपुर में चल रही है।हमारे सूत्रों के अनुसार दीपका नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु राजेंद्र राजपूत ,कटघोरा पालिका अध्यक्ष हेतु आत्मनारायण पटेल तथा छुरी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए पद्मिनी प्रीतम
देवांगन के नाम पर अंतिम सहमति बन गई है।हालांकि इसकी अभी अधिकृत घोषणा किया जाना बाकी है।बैठक में अभी पाली,बाकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पर चर्चा पूर्ण हो गई है।कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर प्रत्याशी का नाम भी तय किया जाना है इससे पूर्व यहां के 67 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशी एक एक कर तय किए जाने की सूचना मिली है।बताया गया है कि दीपका में पार्टी की गुटीय राजनीति को साधते हुए पूर्व में चर्चा में रहे नामों को दरकिनार कर राजपूत का नाम तय किया गया।कटघोरा में आत्मनारायण पटेल पार्टी के पुराने प्रतिबद्ध कार्यकर्ता और पार्षद रह चुके है।उनका अनुभवी होना उनके पक्ष में गया।छुरी में पद्मिनी के परिवार से नरेश देवांगन पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से पाला बदल कर बीजेपी में आ गए अब उन्हें इसका लाभ मिला है।