TTN ब्रेकिंग : आप के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ी,टिकट काटने से थे नाराज,लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

OO आम आदमी पार्टी को बीच चुनाव बड़ा झटका लगा है. उसके विधायकों के इस्तीफे की झड़ी लग गई है. एक के बाद एक कर आप के सात विधायकों ने बीच चुनाव ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल को बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, सरकार पर इनके इस्तीफे के बाद भी कोई असर नहीं पड़ेगा. अभी चुनाव संपन्न होने तक केयरटेकर सरकार ही चल रही है.

TTN Desk

नई दिल्ली।इस्तीफा देने वाले आप के विधायकों में जनकपुरी से बार के विधायक राजेश ऋषि, कस्तुरबानगर के विधायक मदन लाल, महरौली के विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से विधायक और दलित नेता रोहित कुमार, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून शामिल हैं. इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं.

O पार्टी ने टिकट काटे उन्होंने पार्टी छोड़ी

इन सभी विधायकों के टिकट केजरीवाल ने काट दिए थे. मगर अब तक एकजुट दिख रही पार्टी अब पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही है. चुनाव से पहले ही यहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. खबर लिखे जाने तक ही सातवां इस्तीफा भी आ गया है. आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भी केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव आखिरी कील साबित होने जा रही है.

O आप भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी : यादव

महरौली से 2 बार के पार्टी विधायक नरेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह पार्टी में फैले भ्रष्टाचार को बताया। उन्होंने X पोस्ट में पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है।
उन्होंने लिखा- AAP का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था। लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि AAP ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।

O 5 फरवरी को होना है मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।