कोरबा जिले के पाली पुलिस की स्कॉर्पियों गाड़ी पलट गई। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर जिनकी पहचान विलायत अली के रूप में हुई है, उनकी मौत हो गई..जबकि 3 पुलिसकर्मी घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की स्कार्पियों गाड़ी यूपी से पाली की ओर जा रही थी…इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई…यह हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के मेडूका मुख्य मार्ग के पास हुई है।