TTN खास … सैफ मामले में चौंकानेवाला नया खुलासा : घर में घुसे शख्स से मेल नहीं खाता गिरफ्तार हुए आरोपी का चेहरा :

OO बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। फोरेंसिक लैब की जांच से पता चला है कि सैफ के घर में जो CCTV कैमरे में कैद हुआ व्यक्ति और पुलिस की गिरफ्त में मौजूद आरोपी दोनों अलग-अलग हैं।देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने अपने स्तर पर एक निजी फोरेंसिक एजेंसी से यह जांच कराई है और इसकी रिपोर्ट से चौंकानेवाला खुलासा हुआ है।

TTN Desk

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले लगातर इस मामले में नई जानकारी सामने आ रही है। अब इस केस में नया मोड़ सामने आया है। फोरेंसिक लैब की जांच के अनुसार, सैफ के घर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ व्यक्ति और पुलिस की गिरफ्त में मौजूद आरोपी दोनों अलग-अलग शख्स हैं।

Oफोरेंसिक लैब की जांच से आया नया मोड़

फोरेंसिक लैब की जांच में यह सामने आया कि सीसीटीवी में दिखा व्यक्ति और गिरफ्तार आरोपी दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं। इससे यह साफ होता है कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद व्यक्ति सैफ के घर में दिखे व्यक्ति से मेल नहीं खाता।

O फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट

फोरेंसिक लैब की यह जांच देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने ब्रिलियंट फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन से कराई है।इस संस्था के फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ आदर्श मिश्रा ने रिपोर्ट दी है।इस रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति की शारीरिक बनावट, हाइट और चेहरा गिरफ्तार आरोपी से बिल्कुल अलग है। इससे एक बात साफ होती है कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद व्यक्ति सैफ के घर में दिखे व्यक्ति से बिल्कुल अलग है।

O जारी है पुलिस की जांच

इस नए खुलासे के बाद, पुलिस ने अपनी जांच को और भी तेज कर दिया है। अब पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि गिरफ्तार आरोपी वास्तव में सैफ अली खान पर हुए हमले में शामिल था या नहीं। इसके लिए पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और बाकी सबूतों की तलाश में जुट गई है।