*मनोज शर्मा*
OO सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस (एसएनजी) बनाने के कारोबार के लिए मंगलवार को एक अनुषंगी कोल गैस इंडिया लिमिटेड के गठन की घोषणा की।व्यवसाय विविधीकरण में कोल इंडिया का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।इससे पहले कंपनी कोयला तथा दुर्लभ खनिज के खनन के बाद पावर प्लांट सेक्टर में संयुक्त उद्यम स्थापित कर आगे बढ़ चुकी है।अभी कंपनी इस नवगठित उद्यम के द्वारा पश्चिम बंगाल में कोल गैसीफिकेशन का उपक्रम स्थापित करेगी।जिसके बाद अपनी एसईसीएल सहित अन्य कंपनियों में कोल गैसीफिकेशन का कार्य शुरू करने की तैयारी है।इस कदम को हरित ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
TTN Desk
नवगठित कंपनी अध्ययन और उचित पड़ताल के बाद कृत्रिम गैस से तैयार अंतिम उत्पाद एसएनजी या किसी अन्य उत्पाद का उपयोग करेगी। कंपनी भारत में या दुनिया के किसी भी हिस्से में एसएनजी, सभी प्रकार के कार्बनिक एवं अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों और किसी भी प्रकृति के उत्पादों के निर्माण से संबंधित सभी प्रकार के कारोबार करेगी।
देश में कोयले की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अनुषंगी कंपनी आवश्यक संयंत्रों की स्थापना, निजी उपभोग वाले कोयला खनन, कोयला उपकरण और बुनियादी ढांचा सुविधाओं का आयात भी करेगी।
पिछले साल कोल इंडिया लिमिटेड और गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( गेल) के बीच कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। कोयला मंत्रालय ने पिछले साल सीआईएल-गेल संयुक्त उद्यम के गठन के लिए दीपम और नीति आयोग की मंजूरी की जानकारी दी थी।
पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर में कोल इंडिया की एक और नई अनुषंगी कंपनी खुली है। कोयला से गैस के लिए बनी इस कंपनी में कोल इंडिया और गेल(गैस ऑथरिटी ऑफ इंडिया) साझाीदार हैं। कोल इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नई अनुषंगी शुरू करने पर 27 फरवरी 2025 को आयोजित बोर्ड मीटिंग में निर्णय लिया गया था। उक्त कंपनी में कोल इंडिया 51%शेयर के साथ बड़ा पार्टनर है। वहीं दूसरा पार्टनर गेल है जिसका 49%शेयर है। कोल इंडिया की तरफ से नॉमिनी डायरेक्टर के रुप में देवाशीष नंदा,डायरेक्टर(बिजनेस डेवलपमेंट),निलाद्री राय डायरेक्टर टेक्निकल ईसीएल एवं डॉ. पीयूष कुमार महाप्रबंधक (बीडी) कोल इंडिया हैं।