Lockdown Chhattisgarh ब्रेकिंग : राजनांदगांव मॉडल की तहत लग सकता है अलग अलग जिलों में lockdown

रायपुर। कल्लेक्टरो के साथ जारी उच्च स्तरीय बैठक में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये आदेश दिया है कि अब राजनांदगांव की ही तरह अलग अलग जिलों में जहां कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं उन्हें कंटेनमेंट ज़ोन बना कर बन्द किया जाए। सभी जिलों के कलेक्टर को यह अधिकार होगा कि वे एक वार्ड में मिले मरीजों के अनुसार उन्हें कंटेनमेंट ज़ोन बना कर लॉक कर सकेंगे। राज्य में लगातार बढ़ते को केसेस के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।