अहमदाबाद। कोरोना का संक्रमण से आईपीएल भी अछूता नहीं रहा। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता और बंगलोर के बीच मैच होना था लेकिन कोलकाता के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के संक्रमित पाए जाने के बाद मैच टाल दिया गया है।
इसके पहले भी लोगो के बीच ये बहस जोरो पर थी कि अगर देश इस महामारी से जूझ रहा है उन सब के बीच क्या आईपीएल का आयोजन पूर्वरत जारी रहना चाहिए या इसे भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टाल देना चाहिए। फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन इस खबर से अब आईपीएल के आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं।