Covid से अनाथ हुए बच्चो के लिए PMCARES फंड से फ्री एजुकेशन ,इंश्योरेंस का हुआ ऐलान :

एजेंसी। Corona की दूसरी लहर में हुई लाखो मौतों से अनाथ हुए बच्चो के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित PMCARES फंड के द्वारा आधारभूत सुविधाएं दी जाएंगी। मोदी के विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई।

इसके अनुसार उन बच्चो को मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा जब वे 18 वर्ष की आयु के हो जाएंगे। इसके अलावा 23 वर्ष की आयु के होने पर 10 लाख रु का अतिरिक्त फंड भी वे इस्तेमाल कर सकेंगे। ये फंड किस तरह से और किसलिए इस्तेमाल होंगे फिलहाल इसके बारे में अधिक जानकारी साझा नही की गई है। मुफ्त प्राथमिक शिक्षा के अलावा अगर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहेंगे तो उनके द्वारा लिए गए एजुकेशन लोन का ब्याज PMCARES फंड द्वारा दिया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत वे बच्चे इंश्योरेंस भी प्राप्त करेंगे जिसका प्रीमियम भी PMCARES फंड द्वारा प्रेषित किया जाएगा।

कल ही सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के तहत कोर्ट ने टिप्पणी की थी की राज्य सरकारें ये सुनिश्चित करें की महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान अनाथ हुए बच्चो की आधारभूत सुविधाएं प्राप्त होती रहे और उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ ना हो।