CM बघेल ने लिखा हरदीप पुरी को पत्र, फ्लाइट शुरू करने पर दिए ये सुझाव

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन शुरू करना चाहिए.

  • छत्तीसगढ़ पहुंचने पर यात्रियों को किया जाएगा क्वारनटीन
  • टिकट बुक करते समय ही यात्रियों को दी जाएगी जानकारी

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर हवाई सेवा शुरू करने से पहले कुछ सुझाव दिए हैं. भूपेश बघेल ने लिखा है कि राज्यों को हर उड़ान की जानकारी और हवाई यात्रियों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाए जिससे उन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचने पर क्वारनटीन किया जा सके. मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि टिकट बुकिंग के समय ही यात्रियों को बताया जाए कि उन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचने पर क्वारनटीन में रहना होगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन शुरू करना चाहिए. राज्यों को प्रत्येक उड़ान की जानकारी और यात्रियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए. हवाई यात्रा करने वालों को 14 दिन क्वारनटीन केवल राज्य सरकार की ओर से संचालित और पेड क्वारनटीन में रहना अनिवार्य किया जाए और टिकट बुक करते समय ही इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाए.