Breaking news : pubg समेत 118 चाइनीज ऐप्स पर लगा बैन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए pubg सहित 118 और चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया। सरकार ने इन ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

इससे पहले सुरक्षा कारणों कि वजह से ही चाइनीज एप टिक टॉक और 47 अन्य ऐप्स को भी बैन कर दिया गया था।