एजेंसी। वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में 18+ के लोगो का वैक्सीनेशन राज्यों पर छोड़ने के आदेश के बाद आज केंद्र सरकार ने यू टर्न लेते हुए नया ऐलान किया। मोदी ने देश को संबोधित करते हुए आज कहा की 21 जून से केंद्र सरकार देश में बनने वाली 75% वैक्सीन खुद ही खरीद कर राज्यों को आबंटित करेगी और राज्य 18+ के सभी लोगो को मुफ्त टीका लगा जा सकेंगे। बाकी का 25% टीका प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल खरीद कर सर्विस चार्ज के साथ टीका लगाना जारी रखेंगे। राज्यों को अब खुद से टीका खरीदने की जरूरत नहीं होगी।