7 साल बाद यूएस ओपन टैनिस मैच जीतने वाला भारतीय बना यह खिलाड़ी, पढ़े पूरी खबर :

सुमित नागल ने अमेरिका में आयोजित होने वाली टैनिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन में अमेरिका के ही खिलाड़ी ब्रैडली क्लान को 4 सेट तक चले मैच में 6-1, 6-3, 3-6 और 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नागल पुरुष एकल प्रतियोगिता में ऐसा करने वाले 7 सालो में केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2013 में सोमदेव देवरमन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया था।