600 रुपये तक महंगे हुए Jio के प्लान, मोबाइल रिचार्ज पर अब करना होगा इतना खर्च

मुंबई।रिलायंस जियो की ओर से इसके प्रीपेड प्लान्स महंगे करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत अगले महीने से बढ़ने जा रही है और 600 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है।

 

 

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ढेरों रीचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने अपने कुल 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत बढ़ाई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले अब तक जियो के प्लान्स सबसे सस्ते थे लेकिन अब इनकी कीमत 600 रुपये तक बढ़ा दी गई है। साफ है कि सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं और पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।