फोटो:आंजना(लाल घेरे में) के सोशल मीडिया अकाउंट पर डिप्टी सीएम के साथ अनेक फोटो
TTN Desk
मंदसौर। गुजरात एटीएस ने तीन ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक हरीश आंजना है। वह डोडा चूरा की तस्करी में पहले जेल जा चुका है। एमपी और गुजरात की पुलिस ने हरीश आंजना को उसके घर से उठा लिया है। इस दौरान वह मुंह छुपाते फिर रहा था। हरीशा आंजना के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाने से यह पता चलता है कि वह बीजेपी से जुड़ा रहा है।
डेप्युटी सीएम इस्तीफा दे,सीएम पीएम करें कार्यवाही : कांग्रेस
इसके साथ ही राज्य के डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ ही हरीश आंजना की कई तस्वीरें हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने घेर लिया है ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डेप्युटी सीएम और आंजना की अनेक तस्वीरें जारी कर पूछा है कि आखिर उनसे आरोपी क्या कनेक्शन है?मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह चादव ने तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि बड़ा खुलासा…भोपाल में 1814 करोड़ की एमडी ड्रग फ़ैक्ट्री का संचालक उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का वरदहस्त प्राप्त भाजपाई ड्रग माफिया हरीश आंजना। डेप्युटी सीएम इस्तीफ़ा दें। पीएम और सीएम कार्रवाई करें।
जन्मदिन सहित अन्य मौकों पर दिखता रहा देवड़ा के साथ
दरअसल, 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स के मामले में पकड़ा गया मंदसौर जिले का निवासी हरीश आंजना डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा का करीबी बताया जा रहा है। डेप्युटी सीएम के जन्मदिन के अलावा कई अवसरों पर आरोपी हरीश आंजना उनके इर्द-गिर्द या देवड़ा को बधाई के साथ मिठाई खिलाता दिख रहा है। यही नहीं डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ उसके कई फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे हैं।
1800 करोड़ रुपए के ड्रग मामले में तीन गिरफ्तारी
वहीं, 1800 करोड़ रुपए के ड्रग मामले में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सान्याल बाने, अमित चतुर्वेदी और हरीश आंजना है।
मुंह छुपाता रहा हरीश
पुलिस जब हरीश आंजना को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो वह मुंह छुपा रहा था। वह कैमरे से बचता रहा है। पुलिसकर्मियों के सिर के पीछे वह चेहरा रख ले रहा था। पुलिस अधिकारियों ने कई बार उसके चेहरे को सामने लाने की कोशिश की लेकर वह बचता रहा है।