1 मई से 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्ति लगवा सकेंगे टीका, स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से देखिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु app से

देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने वाला है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके तहत देश में बन रही वैक्सीन का फायदा 18 वर्ष के सभी व्यक्ति उठा सकेंगे। सरकार ने इसके लिए कोविन एप और आरोग्य सेतु ऐप पहले ही लॉन्च कर दिए हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा या पहले से आपके फोन पर अगर वह एप है तो उसे अपडेट करना पड़ेगा।

उसके बाद एप ओपन करने पर आपको पहली स्क्रीन कुछ इस प्रकार की मिलेगी।

 

इस स्क्रीन पर ‘coWin’ आइकन पर क्लिक करने के पश्चात वैक्सीनेशन से जुड़े विभिन्न मेनू मिलेंगे। नए रजिस्ट्रेशन के लिए हमें ‘login/register’ वाले मेनू को क्लिक करना है।

 

 

 

 

लॉगिन मेनू को क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नंबर डालने पर 6 अंको का ओटीपी प्राप्त होगा जिससे इंसर्ट कर के आगे की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

 

 

अगले चरण में वैव्सीन लगवाने वाले व्यक्ति की डिटेल पॉप अप विंडो में डालते ही रजिस्ट्रेशन सम्पूर्ण हो जाएगा।