OO भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश की सरकार और मौजूदा शासन पर तीखा हमला किया। उन्होंने बांग्लादेश के प्रशासन को चरमपंथी, कट्टरपंथी और मानवता विरोधी बताते हुए इसकी तुलना तालिबान से की। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में यहां तक कह दिया कि बांग्लादेश के लिए 2 राफेल ही काफी है।अधिकारी के इस बयान ने भारत-बांग्लादेश संबंधों और क्षेत्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
TTN Desk
बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की बढ़ती खबरों पर भारत ने कई बार बांग्लादेशी सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस बीच भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को नई चेतावनी दे दी है। शुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा है कि अगर बांग्लादेश नहीं सुधरा तो उसके लिए दो राफेल ही काफी होंगे। उन्होंने भाजपा के कई हिंदू संगठनों के साथ हिंदुओं पर हमले के विरोध में बांग्लादेश सीमा के पास विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश की आलोचना करते हुए उसकी तुलना तालिबानी हुकूमत से की है।
शुवेंदु अधिकारी ने इस दौरान कहा, “हम बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं। बांग्लादेश हम पर निर्भर है। अगर हम यहां से 97 उत्पाद नहीं भेजेंगे तो उनको चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे। अगर हम झारखंड से बिजली नहीं भेजेंगे तो उनके 80% गांव अंधेरे में चले जाएंगे।” उन्होंने बांग्लादेश पर राफेल से हमला करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “हासीमारा में 40 राफेल विमान तैनात हैं। सिर्फ दो ही काफी हैं। सुवेंदु अधिकारी ने अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ को रोकने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि 16 दिसंबर को एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने मोहम्मद यूनुस की सरकार को चरमपंथी, कट्टरपंथी और मानवता विरोधी भी बताया है।