जयपुर में एक टैक्सी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। इस हादसे में 1 एएसआई की मौत हो गई।
पता चला है कि दोपहर 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी जयकिशन के मुताबिक अक्षय पात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की गाड़ियों से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 7 पुलिसवालों समेत 9 लोग घायल हुए हैं.
O सीएम ने नहीं ली थी रूट लाइन
राजस्थान सीएम भजनलाल ने रूट लाइन नहीं लिया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया, दरअसल सीएम भजनलाल ने खुद ही रूट लाइन के लिए मना किया है ताकि उनके काफिले की वजह से किसी आम आदमी को ट्रैफिक में परेशानी न हो. इसलिए काफिले के वक्त भी ट्रैफिक चलता रहता है और सीएम का काफिला भी निकल जाता है.
O सीएम भजन लाल ले गए घायलों को अस्पताल
काफिले में रॉन्ग साइड से आ रही कार की टक्कर के बाद सीएम भजनलाल कार से उतरे और उन्होंने हादसे में घायलों की जानकारी ली. इस हादसे में काफिले में शामिल 7 पुलिसवाले घायल हुए हैं. वहीं टकराने वाली गाड़ी में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. सीएम भजनलाल गंभीर घायल जवानों को खुद अपने साथ लेकर गए और अस्पताल में भर्ती कराया.हालांकि एएसआई की जान नहीं बच पाई।अस्पताल 5 पुलिसवालों, टैक्सी ड्राइवर और उसके साथी को भर्ती कराया गया है।इनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हादसा क्यों और कैसे हुआ।