राजस्थान : इनकम टैक्स की रेड, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से 50 किलो सोना, 5 करोड़ कैश बरामद

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के घर चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को बिजनेसमैन के 7 लॉकर खोले गए। इसमें 25 किलो सोना और मिला है। अब तक व्यापारी के पास से 37 करोड़ कीमत का 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपए कैश मिल चुके हैं।

गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर-उदयपुर सहित देशभर के 23 ठिकानों पर IT की छापेमारी (रेड) तीन दिन से चल रही है। उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप है।

सर्च के दौरान टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर में करीब 25 किलो सोना और 4 करोड़ कैश भी मिला था। वहीं, शनिवार को लॉकर से 25 किलो सोना और 1 करोड़ रुपए कैश और मिला है। टीकम सिंह राव बांसवाड़ा का भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुका गोविंद सिंह राव का बड़ा भाई है। गोविंद सिंह बांसवाड़ा में कंपनी का कामकाज संभालता है।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है। इनकम टैक्स के संयुक्त निदेशक जेएस राव के निर्देशन में देर शाम तक कार्रवाई जारी है इसमें और संपत्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है।