फोटो:महालक्मी का फाइल फोटो
0 बेंगलुरु में दिखा श्रद्धा मर्डर केस जैसा मंजर, शरीर के टुकड़े टुकड़े कर डाले थे हत्यारे ने
TTN Desk
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बार फिर श्रद्धा हत्या कांड जैसा मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फ्रीज में रख दिए। जब शव पोस्टमार्टम के लिए आया तब वहां के कर्मचारी हैरत में पढ़ गए और उनका कलेजा मुंह को आ गया क्योंकि मृतका का शरीर कुल 59 टुकड़ों में काट डाला गया था।ऐसा इतने टुकड़ों में शव उन्होंने पहली बार देखा।
बता दें कि बेंगलुरु की 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी का अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था और वह अपने पति से अलग रह रही थी। महालक्ष्मी की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसी के फ्लैट में रखे हुए फ्रीज में रख दिया। जब घर कुछ दिन नहीं खुला और पड़ोस के लोगों को वहां से दुर्गंध आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने बेंगलुरु में ही अलग रह रही महालक्ष्मी की बहन लक्ष्मी,उसके पति इमरान,महालक्ष्मी के पति हेमंत और मां को वहां बुलवाया और घर खोलने पर सारी घटना सामने आई।
महिला के पति हेमंत दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी पत्नी का अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था जिसके बाद उसने कुछ महीने पहले बेंगलुरु के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पति ने बताया अलग रहने का कारण
बता दें कि हेमंत दास और महालक्ष्मी की शादी को छह साल हो चुके थे, और उनकी एक बेटी भी है। घरेलू विवादों के कारण 9 महीने पहले दोनों अलग हो गए थे। दास ने बताया ‘मुझे अप्रैल या मई 2023 में महालक्ष्मी के उत्तराखंड के रहने वाले अशरफ के साथ अवैध संबंधों के बारे में पता चला था, यह कोई शक नहीं था, मुझे यकीन था। महालक्ष्मी ने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया था।
पति और अशरफ की क्लीन चिट
मृतका के अशरफ से संबंध भी थे।पति हेमंत दास ने अशरफ पर ही शक जताया किंतु पुलिस ने हेमंत ,अशरफ दोनों से लम्बी पूछताछ,मोबाइल लोकेशन और उनकी मौजूदगी का पता करने के बाद हेमंत और अशरफ दिनों को क्लीन चिट दे दी है।
संदिग्ध की पश्चिम बंगाल में तलाश
पुलिस एक तीसरे आदमी की तलाश में है जो महालक्ष्मी को लेने छोड़ने घर आता था।अशरफ के जैसे वो भी हेयर ड्रेसर है।उसका संबंध पश्चिम बंगाल से है।पुलिस पता लगा चुकी कि वो आदमी बंगलौर से भुवनेश्वर होते हुए पश्चिम बंगाल चला गया है।पुलिस अभी उसको पकड़ने की जद्दोजहद में है और कहीं वो और सतर्क न हो जाए इसलिए पूरा खुलासा नहीं कर रही है।ये महालक्ष्मी और हेमंत मूलतः नेपाल के निवासी है। शादी के बाद ये बेंगलूर आए।
शव ठिकाने लगाने लाया हो सकता है ट्रॉली बैग
गौरतलब है कि महालक्ष्मी का शव 22 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में स्थित एक कमरे के फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस को पता चला कि उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर रेफ्रिजरेटर में रखे गए थे।घर के अंदर खून बिखरा पड़ा था।वहां एक ट्रॉली बैग भी मिला जिससे पुलिस को संदेह की वो बैग में लाश को ठिकाने लगाने की योजना हो सकती है।
जल्द होगा मामले का पूरा खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके के सीसीटीवी फुटेज से उक्त अज्ञात व्यक्ति की आमद रफ्त भी पुलिस ने जान ली है।पुलिस की पांच टीम मामले की जांच कर रही है।जिस संदिग्ध को पुलिस तलाश कर रही उसके बारे में काफी कुछ जान चुकी है पर अभी उसका नाम नहीं बता रही है।जल्द ही मामले का पूरा खुलासा हो सकता है।