TTN Desk
रायपुर से अंबिकापुर जा रही एक स्कोडा कार और ट्रक के बीच आज सुबह ग्राम गुमगा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा अदानी गेस्ट हाउस के समीप सुबह करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में कुल 5 लोगों की जान चली गई।
O सभी रायपुर के रहने वाले
कार सवार सभी लोग रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र के निवासी थे। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नामों की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और राहत दल घटनास्थल पर मौजूद है। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने अपनी टीम के साथ क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए कटर का उपयोग किया।
जानकारी के अनुसार, कार सवार का प्रोग्राम रायपुर से जगदलपुर जाने का था किंतु संभवतः उनका कार्यक्रम बाद में चेंज हो कर मैनपाट का हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं।