कोरबा।विभिन्न हिंदू और सामाजिक संगठनों की एक बैठक रविवार को यहां हुई।जिसमें निर्णय लिया गया कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू प्रताड़ित किए जा रहे है,उसे ले कर अब प्रतिरोध करना जरूरी हो गया है। कोरबा में 3 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वे अपनी बात छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाने ज्ञापन भेजा जायेगा।
कोरबा के सरस्वती विद्यालय वीआईपी रोड में सर्व हिंदू समाज ने रविवार को बैठक रखी थी। जिसमें बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के विषय पर उपस्थितजनों ने संवाद किया और चिंता जताई। पिछले काफी समय से बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित कई क्षेत्रों में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भारत सरकार को मामले में हस्तक्षेप करना जरूरी हो गया है।
सर्व हिंदू समाज ने कहा कि पिछले कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों को काफी नुकसान पहुंचाया है। पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है। इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने विचार रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से संबंधित लोगों को निशाने पर लिया और कहा कि इस पूरे मामले में वे धृतराष्ट्र बने हुए हैं।