OO मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गीता पाठ के लिए बनाए गए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर सभी को बधाई दी और बुधवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम से इसका प्रमाण पत्र प्राप्त किया. भोपाल में 5000 से अधिक आचार्यों ने गीता का सस्वर पाठ किया।आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ किया जो करीब 9 मिनट तक चला. इस पाठ के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पदाधिकारियों ने वर्ल्ड रिकार्ड की घोषणा की.
TTN Desk
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया, “पवित्र गीता एक ऐसी पुस्तक है, जिसे लोग सबसे अधिक चर्चा करते हैं और दुनिया भर में इसे जानना, पढ़ना और समझना चाहते हैं. हमें इस पर गर्व है.”
महत्वपूर्ण रूप से, गीता जयंती माघ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मनाई जाती है. इस दिन मोक्षदा एकादशी व्रत भी किया जाता है.
5000 से अधिक आचार्यगण ने राज्य की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में एक साथ मिलकर गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ के श्लोकों का सामूहिक पाठ किया, और गीता जयंती के अवसर पर यह विश्व रिकॉर्ड बनाया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज गीता के श्लोकों के पाठ के लिए बनाए गए विश्व रिकॉर्ड पर मैं सभी को बधाई देता हूं. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि इस रिकॉर्ड की यात्रा आगे भी जारी रहे. आज यह महान पल है कि गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ के दस श्लोक यहां पढ़े गए. मैं संस्कृति विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देता हूं
उन्होंने आगे कहा कि एक और कार्यक्रम 40 दिनों तक चलेगा, जिसमें सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि राज्य के हर वार्ड, तहसील और गांव में जाकर लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि योग्य लोग इन योजनाओं के लाभ को प्राप्त करें.