फाइल फोटो: 27 सितंबर से लापता महिला,उसकी बेटी और बेटे की है ये फोटो,जिनका अब तक कोई पता नहीं चला को
TTN Desk
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर स्थित बन्द बड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट में नरकंकाल मिलने की खबर है । बताया जा रहा है कि यहाँ 3 इंसानी खोपड़ियों के अलावे कई सारे हड्डी के टुकड़े भी पाए गए है। आशंका जताई जा रही है कि कुसमी से लापता माँ बेटी और बेटे का कंकाल हो सकता है जो काफी लंबे समय से गायब है ।
O 27 सितंबर से लापता है बेटा,बेटी और मां
घटना ज़िले के दहेजवार गाँव की है । ग्रामीणों द्वारा कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गयी है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।अभी तक के पुलिसिया जाँच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों कंकाल किनके हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले के कुसमी निवासी सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर ,बेटी मुस्कान ठाकुर और बेटा मिंटू 27 सितंबर से लापता है जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है ।
O हो सकता है डीएनए
मौके पर मौजूद पुलिस अशिकारियो के द्वारा सूरजदेव ठाकुर को मौके पर लाया जा रहा है । पुलिस ने मीडिया को बताया कि प्लांट में मिले खोपडियो और बॉडी पार्ट्स के हड्डियों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा ।