हैदराबाद में पटाखा दुकान में आग,ग्राहकों में मची भगदड़…देखिए घटना का लाइव वीडीओ

 

 

TTN Desk

 

हैदराबाद के सुल्तान बाजार इलाके में पारस फायरवर्क्स नाम की एक पटाखे की दुकान बीच बाजार स्थित है। दीवाली के कारण इस दुकान में रविवार को भारी भीड़ थी तब अचानक आग लग गई और पटाखे फूटने लगे। पटाखों की आवाज सुनने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्राहक भागने लगे।

 

रेस्टोरेंट और अनेक गाड़ियां जली

 

बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल हो गई थी कि एक रेस्टोरेंट और 7-9 कारें जलकर खाक हो गईं। एसीपी सुल्तान शंकर का कहना है कि रात करीब 10.30-10.45 बजे आग पर काबू पा लिया गया। एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है। 7-8 कारें जल गई हैं। एक महिला भी आंशिक रूप से झुलस गई।

 

बिना लाइसेंस बीच बाजार चल रही थी दुकान

 

वहीं अब पुलिस का कहना है कि दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं था। हालांकि आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है। घटना का वीडियो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भीषण हादसा था।

 

दुकान में आग का वीडियो अब हो रहा वायरल

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि आग दुकान के अंदर लगी थी। जिसके बाद दुकान के बहार भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए भागने लगे। कुछ ही देर बाद आग भयानक हो गई और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।