कोरबा।रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर एक युवक 22 फिट ऊपर खम्भे में चढ़ गया और स्टेशन में खड़ी यात्री ट्रेन के ऊपर विधुत प्रवाह ओएचई तार में कूद गया जहा नीचे गिरने के बाद उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद देखते ही देखते यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ को दी गई जहा मौके पर पहुच घटना स्थल का जांच कर सम्बंधित रेलवे चापा जीआरपी को इसकी जानकारी दी गई।युवक की पहचान नही हो पाई है जहाँ पहचान कार्यवाही में रेलवे आरपीएफ जुटी हुई है।