सेना के वाहन पर हमला,पोर्टर की जान गई,चार जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार को सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर आतंकवादी हमला हुआ. हमले में एक नागरिक पोर्टर की मौत हो गई. हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं. आतंकवादियों ने बारामूला जिले के बोटापथरी में वाहन पर गोलीबारी की.याद रहे 20 अक्टूबर को गांदरबल में आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हुई थी।
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे.