सुशांत केस: गिरफ्तार हो सकती हैं अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती

मुंबई (एजेंसी)। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज रिया को ब्यूरो के सामने पेश होना है। वहीं सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच में जुटा हुआ है। सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है। इसके अलावा आज एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंची और उन्हें समन दिया गया। अभिनेत्री पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं।

दीपेश और सैमुअल ने पार्टियों को लेकर खोले राज

सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश और हाउस मैनेजर मिरांडा ने एनसीबी को दिवंगत अभिनेता के घर और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इसमें कौन लोग शामिल होते थे, कौन ड्रग्स लेकर आता था और किस ड्रग्स का इस्तेमाल होता था।

रिया को दिया गया समन: समीर वानखेड़े

एनसीबी की टीम और पुलिस रिया के घर से निकल गई है। ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ‘रिया को समन दिया गया है। वे अपने घर पर थीं।’ एनसीबी ने रिया को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।