सीजी बिग ब्रेकिंग :अंधविश्वास में ले ली जान, मासूम समेत एक परिवार के 4 लोगों की हत्या; तीन को पकड़ा

फोटो:घटना स्थल पर पुलिस दल जुटा जांच में
बलौदाबाजार-भाटापारा
बालौद बाजार जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपियों ने एक मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा। फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है।
बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास में जकड़े पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
पूरा मामला आज गुरुवार शाम को 7.30 बजे का है। पूरा मामला थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छरछेद का बताया जा रहा है। जहां चार व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है। मृतकों में दो महिला, एक पुरुष और एक छह माह का मासूम छोटा बच्चा शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।

मामला आज गुरुवार शाम को 7.30 बजे का है। पूरा मामला थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छरछेद का बताया जा रहा है। जहां चार व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है। मृतकों में दो महिला, एक पुरुष और एक छह माह का मासूम छोटा बच्चा शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।वहीं आरोपी भी एक ही परिवार के है।सूत्रों के मुताबिक ये हत्याएं टोनही होने के संदेह में की गई है।
सूचना मिलने पर थाना कसडोल का पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। जो कि मृतक परिवार के ही पड़ोसी है। प्रारंभिक पूछताछ में संदेही द्वारा अपनी बच्ची की तबीयत खराब होने में, मृतक परिवार द्वारा जादू टोना करने का शक होना बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिन
संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है उनमें रामनाथ पाटले, दीपक पाटले ,दिल कुमार पाटले शामिल है।वहीं मृतकों के नाम चेतराम पिता राम लाल (उम्र 45 साल) जमुना बाई केवट
जमुना बाई का छोटा बेटा और यशोदा बाई केवट है।