सियासी रामायण : वायरल वीडीओ में सीएम राम तो बघेल रावण…नगरीय निकाय चुनाव से पहले इस बवाल पर जानिए किसने क्या कहा…

TTN Desk

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले जमकर सियासत हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की आईटी सेल इस वीडियो को वायरल कर रही है. इस वीडियो का टाइटल है ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’. इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राम बताया गया है, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दशरथ दिखाया है. तो वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण,पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को विभीषण,रायपुर के पूर्व मेयर को लवणासुर,सांसद ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया गया है.इसी तरह से प्रदेश के प्रमुख नेताओं को चित्रित किया गया है जिसमें बीजेपी के नेता राम पक्ष तो कांग्रेस के नेताओं को रावण पक्ष का चित्रित किया गया है। अब इस वीडियो को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस ने जमकर इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर की है.

O मुख्यमंत्री जी आप कुछ भी हो सकते है भगवान नहीं : बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस पर नाराजगी जताई है।उन्होंने अपनी X पोस्ट में लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया और लिखा कि
विष्णुदेव साय ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं।

O CM के सलाहकार ने कहा… मुख्यमंत्री की PR टीम से संबंध नहीं

वीडियो को लेकर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा है कि इस वीडियो का मुख्यमंत्री के कथित पीआर टीम से कोई संबंध नहीं है। अगर यह विक्टिम कार्ड खेलने की साजिश नहीं है। जनता की सहज अभिव्यक्ति के रूप में इसे देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भावनाएं आहत हुई है तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए खुला हुआ है।

O कोई जीवित व्यक्ति तो राम नहीं हो सकता,हल्के में ले इसे : सिंहदेव

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हास्य परिहास चलता रहता है. हल्की बात है, हल्के से लेना चाहिए. सार्वजनिक जीवन में हास्य परिहास चलते रहना चाहिए. अब कोई जीवित व्यक्ति राम हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. मैं तो नहीं मानता ऐसा. ये उनकी हल्की सोच दिखा रही है. बीजेपी ने कराया हो, नहीं कराया हो, हल्की बातें हैं, हल्के में लेना चाहिए.

O फौरन रोक लगे,कार्यवाही हो : भगत

पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने कहा कि वीडियो पर कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस पर फौरन रोक लगाई जाए. जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है, उन्हें सजा दी जाए. ये लोग बीजेपी के लोग हो सकते हैं, जो अवसर की तलाश में रहते हैं. ये ऐसे लोग हो सकते है जो अंगूठा कटा कर खुद को शहीद में बताने की कोशिश में रहते हैं.