O अखिल भारत गुजराती समाज” की राष्ट्रीय समिति मे नियुक्ति
TTN Desk
रायपुर। गुजराती समाज की राष्ट्रीय समितिअखिल भारत गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री संजय भाई पटेल द्वारा छतीसगढ़ सकल गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कौशिक कट्टा को राष्ट्रीय समिति की तरफ से भी छतीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने नियुक्त किया गया है।उन्हें छतीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय समिति का एक्जीक्यूटिव मेम्बर बनाये जाने की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पटेल ने की। जिसका लिखित में मनोनयन पत्र आज श्री चेतन भाई पटेल, जो कि राष्ट्रीय समिति के महामंत्री हैं, उनके द्वारा रायपुर आ कर र कौशिक कट्टा को प्रदान किया। उन्होंने समाज के लिए किए गए श्री कट्टा के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य के कार्यों के लिए अग्रिम शुभकामनाए दी।
श्री कौशिक कट्टा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय भाई पटेल एवं उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री के साथ साथ सभी गणमान्य को आभार प्रदर्शित करते हुए कहा की गुजराती समाज के प्रदेश के सभी घटको को जोड़कर राष्ट्रीय समिति के कंधे से कंधा मिलाते हुए गुजराती समाज की संस्कृति को बढ़ाते हुए, शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ योग्यता को मंच प्रदान करते हुए सेवा के कार्यों को और गति प्रदान कर समाज की उन्नति हेतु भरपूर प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर रमेश भाई पटेल व नरेश भाई पटेल के साथ साथ श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज के महासचिव हितेश भाई रायचूरा, कमलेश भाई नथवानी, हिम्मत भाई पटेल,तुषार भाई शाह, मनीष भाई सोनी, प्रशांत भाई ठक्कर, जीतेश भाई कट्टा उपस्थित रहे.