TTN Desk
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद अब बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। यहां सिक्योरिटी भी कड़ी कर दी गई है।जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों के 10 दिसंबर तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। डीएम राजेंद्र पेसीया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति, कोई सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि जिले की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना 10 दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेंगे।
O सपा नेताओं को पुलिस ने रोका
जिला प्रशासन ने इस बीच संभल आ रहे समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय दल में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया है.उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी प्रमुख श्याम लाल पाल को संभल जाने से रोकने के लिए घर में रोक लिया गया
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और संभल जिला से पूरी तरह तटस्थ रहकर शांति बहाल करने का निर्देश दिया था.
O … तो नहीं होता दंगा फसाद : अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल प्रशासन के इस कदम पर कड़ा एतराज़ जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार पहले ही उन पर लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता.”उन्होंने लिखा,”भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साज़िश के तहत लापरवाही का आरोप लगाते हुए सच्ची कार्रवाई करे और उन्हें बर्खास्त करे. किसी की जान लेने का मुक़दमा भी चलना चाहिए. भाजपा हार चुकी है.”