वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की मां का निधन, एक्स पर लिखा भावुक संदेश

फाइल फोटो : अपनी मां वेदवती के साथ अनिल अग्रवाल
TTN Desk

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की मां वेदवती अग्रवाल का निधन हो गया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स के जरिए रविवार सुबह दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आज, हमारी मां हमें छोड़कर मोक्ष यात्रा पर निकल गई। मां के बिना मैं अधूरा महसूस करूंगा। उन्होंने लिखा कि मां की कमी जीवन में किसी तरह पूरी नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मां ने ही हमें उस जगह पहुंचाया जहां आज हम हैं। उनके बताए रास्ते पर हम चल पाएं, ये ही उस पवित्र आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि होगी। आप सभी ने उनके लिए प्रार्थना की। आपका आभार। वसुधैव कुटुंबकम्’

कई दिनों से अस्पताल में थीं भर्ती

अनिल अग्रवाल की मां की उम्र करीब 90 साल से ज्यादा थी। वह कई दिनों से बीमार थीं। करीब दो हफ्ते पहले अनिल अग्रवाल ने अपनी मां की स्थिति के बारे में एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने मां को फाइटर बताया था। उन्होंने लिखा कि उनकी मां एक फाइटर हैं और उनसे स्ट्रॉन्ग उन्होंने किसी को नहीं देखा।बार बार असफल होने के बाद भी मां ने ही उन्हें अपना उद्यम शुरू करने प्रेरित किया था।