वीडियो न्यूज *OMG* : घर के आंगन में कुंडली जमाए 13 फूट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू…जान हथेली पर ले कर करते है स्नैक कैचर ये काम,देखिए लाइव वीडीओ 

 

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बेहद दुर्लभ और विलुप्त प्रायः किंग कोबरा के दिलधड़क रेस्क्यू को स्नैक कैचर की टीम ने अंजाम दिया है।13 फीट लंबे इस किंग कोबरा को जिसने देखा उसके मुंह से बरबस ही भगवान याद आ गए और वह हैरत से बोल पड़ा.. ओह माय गोड।

कोरबा में वन मंडल के मार्गदर्शन में नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस दुर्लभ किंग कोबरा पर अध्ययन किया जा रहा हैं।वहीं इस दिशा में संस्था द्वारा स्थानीय लोगों का साथ लेकर इसके संरक्षण पर काम किया जा रहा हैं।

 

इसी बीच कोरबा के कोरकोमा गांव से सूचना मिली कि एक घर के आंगन एक विशाल किंग कोबरा बैठा हुआ हैं, जिसके बाद इसकी जानकारी कोरबा वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी एम को दी गई। जिन्होनें उप वनमण्डलाधिकारी आशीष खेलवार को वहां भेजा।उनके साथ गई वन विभाग की टीम ने घटनास्थल में इकट्ठा भीड़ को दूर किया गया।वहां पहुंची स्नैक कैचर की टीम ने फिर बड़ी सावधानी से आंगन में बैठें किंग कोबरा को मानक प्रचालन के अनुसार हुक और बैग पद्धति से इसका रेस्क्यू किया गया।तब जाकर मौके पर मौजूद गांव वालों ने राहत की सांस ली। वन विभाग अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में उसे प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ा गयाl

 

गांव के लोग भी अब संरक्षण में देते है साथ: एम सूरज

 

नोवा नेचर टीम के अध्यक्ष एम सूरज ने बताया हम किंग कोबरा संरक्षण में पिछले कुछ सालों से कोरबा में काम कर रहे, जिसमें यह पाया गया कि लोग इतने बड़े सांप को देख कर डर जाते हैं पर मारते नहीं बल्कि अब उसे बचाने का प्रयास करते हैं, इसी कड़ी में हम पूरे कोरबा में रिस्पॉन्स टीम तैयार कर किंग कोबरा को बचाने में लगे हुए हैं।

 

लोगों को भी कर रहे जागरूक:जितेंद्र सारथी 

 

क्षेत्र के साहसिक और समर्पित स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया यह कोरबा जिले के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय हैं कि हमारे राज्य में दुनियां का दुर्लभ और विशाल काय किंग कोबरा पाया जाता हैं, जिसको बचाने में हम लागतार प्रयास कर रहे हैं, इसको बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा साथ ही लोगों को जागरूक करना होगा।