शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस का किया गया आयोजन|
शासकीय ई वीं पी जी कॉलेज , कोरबा में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र- मेरा युवा भारत कोरबा ने महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब , रेड क्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाकर यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना भैसमा महाविद्यालय, रेड रिबन क्लब से डॉक्टर बृजलाल साय ,रेड क्रॉस सोसायटी से श्रीमती अमोला कोर्राम, शासकीय ईवीपीजी कॉलेज , कोरबा उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं को जानकारी दी गई एवं चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में एड्स से संबंधित जानकारी दे जागरूक किया गया | सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देके सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का मुख्य रूप से संचालन स्वयंसेवक नरेंद्र कुमार चंद्रा (अध्यक्ष – अर्पण युवा मंडल ) द्वारा किया गया |